img-fluid

पेट्रोल-डीजल के भाव 12वें दिन भी स्थिर, कच्चे तेल में तेजी जारी

July 29, 2021

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 12वें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को भी पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।


उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने से इसकी कीमत में उछाल देखने को मिला है। अमेरिका में एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.39 डॉलर पर बंद हुआ था।

Share:

  • RBI के नियम, अब गैर बैंकिंग संस्थाएं भी दे सकेंगी यह सुविधाएं

    Thu Jul 29 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) ग्राहकों से जुड़ी गाइडलाइन बैंकों के लिए समय-समय पर जारी करता रहता है। पिछले माह जहां एटीम से कैंश निकालने को लेकर नियम जारी किए गए कि अब नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर को नियम बनाए गए हैं। इस बार आरबीआई ने ने गैर-बैंकों को भी उसकी रियल टाइम ग्रॉस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved