img-fluid

पिपल्या: पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल

August 29, 2022

बड़वाह (नितेश अग्रवाल)। बड़वाह (Barwaha) से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पिपल्या में उस समय सनसनी फैल गई जब एक खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगी युवक एवं नाबालिक युवती (young man and minor girl) की लाश टंगी हुई मिली। जैसे ही इस बात की खबर ग्रामीणों (villagers) को लगी मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक पूछताछ (preliminary inquiry) में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। दोनों युवक युवती एक दूसरे को प्रेम करते थे। लेकिन, परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा था, इसी बात से आहत होकर दोनों ने फांसी का फंदा लगाकर एक साथ खुदकुशी कर ली।

 


हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह पिपल्या निवासी मनोज के खेत में नीम के वृक्ष की डगाल पर गमछे और दुपट्टे से फांसी लगाकर युवक- युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक- युवती की शिनाख्त सविता पिता रामलाल (17 साल 11 माह) और श्याम लाल पिता तेरसिंह (22) दोनों निवासी पिपल्याबुजुर्ग पांच अम्बा फाल्या है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को जमीन पर उतारा, पंचनामा बनाकर दोनों के शव को करही अस्पताल ले गए। जहां दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पहले भी परिजनों के मना करने पर दोनों युवक- युवती कहीं चले गए थे। उस वक्त भी पुलिस कार्रवाई हुई थी। परिजनों के शादी के लिए ना मानने पर ही संभवतः दोनों ने यह कदम उठाया होगा|पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • भगवान गणेश का रहस्य और वर्तमान सामूहिक उपासना

    Tue Aug 30 , 2022
    – गिरीश जोशी सनातन से विपरीत विचार रखने वाले या नास्तिक लोगों द्वारा उठाए गए एक प्रश्न से भगवान गणेश को समझने का प्रयास करते हैं। ये लोग पूछते हैं कि हिंदू अपने सभी मंगल कार्यों कि शुरुआत गणेश पूजन से करते हैं, तो भगवान शिव और पार्वती जो कि उनके माता-पिता हैं उनके विवाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved