
नई दिल्ली. नेपाल (Nepal) के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट (Tribhuvan Airport) पर टेक ऑफ (take off) के दौरान एक यात्री विमान क्रैश (crashes) हो गया है. इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे. हादसे के बाद इनमें से 13 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि प्लेन नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है. 13 शव बरामद करने के बाद अब बाकी के यात्रियों की तलाश की जा रही है. प्लेन का जो पायलट सुरक्षित बचा है, उसकी हालत में सुधार होने पर उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जा सकती है.
सामने आईं हादसे की तस्वीरे
इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. हादसे की वजह से त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
कई फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं
इस हादसे के बाद एहतियात बरतते हुए त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved