img-fluid

PM Internship Yojna: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन अब 31 मार्च तक, इतने पद है उपलब्ध

March 17, 2025

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (Prime Minister Internship Scheme) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date of Application)को सरकार(Government) ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार, अब युवा इस योजना के लिए 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी। इस योजना का दूसरा चरण फरवरी 2025 से शुरू हुआ है, जिसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।


दूसरे चरण में कंपनियों की तरफ से सवा लाख से अधिक पद इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। कुल 25 क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, उड्डयन, कृषि, फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य उन युवाओं को अतिरिक्त समय प्रदान करना है, जो तकनीकी समस्याओं, जानकारी के अभाव, या अन्य कारणों से समय पर आवेदन नहीं कर सके हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत, युवाओं को देश की शीर्ष-500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का अवसर दिया जाता है>

ऐसे करें आवेदन

1. पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pminternship.mca.gov.in) पर जाएं।

2. रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें, जिससे एक नया पेज खुलेगा।

3. पंजीकरण विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

4. पंजीकरण के बाद, अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके अपनी प्रोफाइल बनाएं।

5. उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों में से अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनें। आवेदक अधिकतम तीन इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

6. सभी जानकारियों की जांच करने के बाद इच्छुक प्रार्थी अपना आवेदन जमा कर दें।

Share:

  • CM मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- तुम सांप पकड़कर बैठो, फन पर डांस करना जानते हैं BJP के लोग

    Mon Mar 17 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav.) ने कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) के विधानसभा में नकली सांप (Assembly fake snake) लेकर पहुंचने पर तंज कसा और कहा कि तुम (कांग्रेस) सांप को पकड़कर बैठो, भाजपा के लोग सांप के फन पर डांस करना जानते हैं। सीएम मोहन यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved