img-fluid

‘टैक्स कटौती पर PM मोदी का था पूरा समर्थन’, वित्तमंत्री ने बताया किन लोगों को मनाने में लगा समय

February 02, 2025

नई दिल्ली: बीते दिन शनिवार (01 फरवरी, 2025) को बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसको लेकर उन्होंने रविवार (02 फरवरी, 2025) को कहा है कि टैक्स कटौती के आइडिया का प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा समर्थन किया था लेकिन नौकरशाहों को मनाने में थोड़ा वक्त लग गया.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने साफ तौर से कहा था कि वह कुछ करना चाहते हैं. मंत्रालय को पहले सहजता महसूस करनी चाहिए और फिर प्रस्ताव पर आगे बढ़ना चाहिए. इसलिए, बोर्ड को यह विश्वास दिलाने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत थी कि कर संग्रह में दक्षता आएगी और करदाताओं की आवाज ईमानदार होगी. यह सब काम मंत्रालय का था, प्रधानमंत्री का नहीं.”


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह उनकी सरकार ने भी हमेशा अलग-अलग क्षेत्र के लोगों की आवाज सुनी है. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि वो इस सरकार हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, “वह (प्रधानमंत्री मोदी) उनसे मिलते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उनकी राय लेते हैं. ठीक उसी तरह जैसे वह सबसे वंचित वर्गों या यूं कहें कि आदिवासियों, विशेषकर कमजोर आदिवासी समूहों से बात करते हैं, जिस तरह राष्ट्रपति जी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बहुत उत्सुक थीं, उसी तरह प्रधानमंत्री भी सभी वर्गों की बात सुनते हैं. इसलिए, मैं इस सरकार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जो सचमुच आवाज सुनती है और जवाब देती है.”

Share:

  • ब्रिटेन में फिर जलाई गई कुरान, डेनमार्क में तुर्की दूतावास के सामने पवित्र किताब को किया गया आग के हवाले

    Sun Feb 2 , 2025
    लंदन: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक व्यक्ति को पवित्र कुरान के पन्ने जलाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. स्वीडन में कुरान की प्रतियां जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या के दो दिनों बाद इस तरह की घटना हुई है. पुलिस के मुताबिक 47 साल के एक व्यक्ति को ‘नस्लीय रूप से भड़काऊ सार्वजनिक व्यवस्था का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved