img-fluid

PM मोदी को मॉरीशस सरकार ने किया देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

  • March 12, 2025

    पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मॉरीशस सरकार (Mauritius Government) ने अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान (Highest civilian honour.) ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ (The Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean’) से नवाजा है। पीएम मोदी इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने हैं। गौरतलब है कि यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।


    सम्मान पर क्या बोले पीएम मोदी
    इस सम्मान को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं। यह सम्मान भारत और मॉरीशस के गहरे रिश्तों का सम्मान है। यह उन भारतीयों का भी सम्मान है, जिन्होंने पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस धरती की सेवा की और इसे ऊंचाइयों तक पहुंचाया। मैं मॉरीशस की जनता और सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।”

    पीएम मोदी ने याद किया कि 10 साल पहले इसी तारीख को वे मॉरीशस आए थे। उन्होंने कहा, “तब भारत में होली बीते हफ्ता भर हुआ था, और मैं अपने साथ भगवा की उमंग लेकर आया था। इस बार होली के रंग अपने साथ लेकर जाऊंगा।” उन्होंने अपने अंदाज में होली का जिक्र करते हुए कहा, “राम के हाथे ढोलक सोहे, लक्ष्मण हाथ मंजीरा, भरत के हाथ कनक पिचकारी, शत्रुघ्न हाथ अबीरा… जोगीरा!”

    पीएम मोदी ने भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों को मिठास से जोड़ा और बताया कि एक जमाने में भारत में मिठाई बनाने के लिए चीनी मॉरीशस से आती थी। इसी वजह से गुजरात में चीनी को मॉरस भी कहा जाता है। उन्होंने कहा, “समय के साथ भारत और मॉरीशस के रिश्तों में यह मिठास और बढ़ती जा रही है।”

    मॉरीशस में भारत की खुशबू हर तरफ: पीएम मोदी
    पीएम मोदी ने कहा कि जब भी वे मॉरीशस आते हैं, उन्हें अपनों के बीच होने का एहसास होता है। उन्होंने कहा, “यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनापन महसूस होता है। गीत-गवाई में, ढोलक की थाप में और गातो पिमा (मॉरीशस की पारंपरिक डिश) में भारत की खुशबू है।” पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनराम गुलाम और उनकी कैबिनेट का आभार जताते हुए मॉरीशस की जनता को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम सब एक परिवार हैं, और यह रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।”

    Share:

    गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के दो मुस्लिम संगठनों पर लगाया 5 साल के लिए प्रतिबंध, लगे गंभीर आरोप

    Wed Mar 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (Central government) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 2 मुस्लिम संगठनों (Muslim organizations) के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। प्रभावशाली धार्मिक नेता मिरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले अवामी एक्शन कमेटी (AAC) और शिया नेता मसरूर अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर इत्तेहादुल मुस्लिमीन (JKIM) पर 5 साल के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved