
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे केशुभाई पटेल के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि केशुभाई ने मेरे सहित कई छोटे कार्यकर्ताओं को तैयार किया था। उनका पूरा जीवन गुजरात की प्रगति और प्रत्येक गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत नेता के पुत्र भरत को फोन कर संवेदना व्यक्त की। मोदी ने ट्विटर पर केशुभाई पटेल के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। यह तस्वीरें दोनों नेताओं के नजदीकी संबंधों को बयां करती हैं। असल में मोदी ने गुजरात में काफी लंबे समय तक केशुभाई के साथ काम किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेन्द्र मोदी आशीर्वाद लेने के लिए केशुभाई पटेल के पास जाते रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है … मैं बहुत दुखी हूं। वह एक उत्कृष्ट नेता थे जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की। उनका जीवन गुजरात की प्रगति और प्रत्येक गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा केशुभाई ने जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए गुजरात की कई लंबी यात्राएं कीं। उन्होंने आपातकाल का विरोध किया। किसान कल्याण के मुद्दे उनके दिल के सबसे करीब थे। उन्होंने विधायक, सांसद, मंत्री या सीएम के रूप में किसान हितैषी अनेक काम किए।
प्रधानमंत्री ने केशुभाई को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि केशुभाई ने मेरे सहित कई छोटे कार्याकर्त्ताओं को तैयार किया। सभी को उनका मिलनसार स्वभाव पसंद था। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। हम सभी आज शोक मना रहे हैं। मेरे विचार उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। उनके बेटे भरत से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved