img-fluid

PM Modi कल ‘शिक्षक पर्व’ के उद्घाटन सम्मेलन को करेंगे संबोधित

September 06, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 7 सितंबर को सुबह 11 बजे ‘शिक्षक पर्व’ के उद्घाटन सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से संबोधित करेंगे। वह इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का भी शुभारंभ करेंगे।



जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश (श्रवण बाधितों के लिए ऑडियो और अंतर्निहित पाठ सांकेतिक भाषा वीडियो, ज्ञान के सार्वभौमिक डिजाइन के अनुरूप), बोलने वाली किताबें (टॉकिंग बुक्स, नेत्रहीनों के लिए ऑडियो किताबें), सीबीएसई की स्कूल गुणवत्ता आश्वासन और आकलन रूपरेखा, निपुण भारत के लिए ‘निष्ठा’ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम और विद्यांजलि पोर्टल (विद्यालय के विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों/ दाताओं/ सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ‘शिक्षक पर्व-2021’ का विषय “गुणवत्ता और सतत विद्यालय: भारत में विद्यालयों से ज्ञान प्राप्ति” है। यह सम्मलेन न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने, बल्कि देश भर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी प्रथाओं और स्थायित्व में सुधार के लिए नवीन तौर-तरीकों को प्रोत्साहित करेगा। एजेंसी

Share:

  • तालिबान का दावा: फहीम दश्ती के बाद नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की भी मौत, पंजशीर भी फतह

    Mon Sep 6 , 2021
    काबुल। तालिबान (Taliban) ने पंजशीर फतह (Panjshir Fatah) का दावा ठोक दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों ने पंजशीर के गवर्नर हाउस (governor’s house) को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पर तालिबानी झंडा भी लगा दिया है। न्यूज एजेंसी असवाका (news agency asawaka) ने इसकी पुष्टि भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved