
जयपुर (Jaipur)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर (Shrinathji Temple) जाएंगे। इसके बाद परियोजनाओं का तोहफा देंगे।
इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा। सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं (field projects) से माल और सेवाओं की आवाजाही में भी सुविधा होगी। वहीं, प्रधानमंत्री राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे एवं कई कार्यक्रमों के लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज लाइन का शिलान्यास करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved