img-fluid

PM मोदी आज गुजरात को देंगे 9,700 करोड़ की सौगात, परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

November 15, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जनजातीय गौरव दिवस मनाने और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आज शनिवार को गुजरात (Gujarat) का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नर्मदा जिले (Narmada district) में 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

इन परियोजनाओं में आदिवासी कल्याण, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और विरासत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:45 बजे नर्मदा जिले के देवमोगरा मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 2:45 बजे डेडियापाड़ा पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।


इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जगुआ) के तहत बने एक लाख घरों का गृह प्रवेश शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत वाले 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों, डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज में एक सक्षमता केंद्र और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए इंफाल में एक जनजातीय अनुसंधान संस्थान भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

250 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे 50 नए एकलव्य विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री गुजरात के 14 आदिवासी जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह आदिवासी क्षेत्रों में 748 किलोमीटर नई सड़कों और डीए-जगुआ के तहत 14 आदिवासी बहु-विपणन केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी 2,320 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की भी आधारशिला रखेंगे।

सूरत में आज बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की करेंगे समीक्षा
पीएम मोदी सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है और देश के हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के युग में प्रवेश का प्रतीक है। एमएएचएसआर लगभग 508 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा व नगर हवेली में और 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है। यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई सहित प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।

पीएम मोदी 19 को जारी करेंगे किसान निथि की 21वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) को 24 फरवरी, 2019 को शुरू किया गया था। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अब तक इस योजना की 20 किस्तों में देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। यह राशि किसानों को खेती के सामान खरीदने, शिक्षा, स्वास्थ्य और विवाह जैसे अन्य खर्चों में मदद करती है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल रहा है, जिनके जमीन का विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है और बैंक खाते आधार से जुड़े हुए हैं।

Share:

  • कांग्रेस ने बिहार हार पर उठाया सवाल, चुनाव आयोग और उसके SIR को जिम्मेदार ठहराया

    Sat Nov 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Assembly Elections 2025) अपने अंतिम चरण(Final stage) में है। मतगणना(Counting of votes) के शुरुआती रुझान(Early trends) में महागठबंधन(Grand Alliance) बुरी तरह से पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है, जबकि एनडीए के बार फिर से सत्ता पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस पार्टी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved