img-fluid

आज देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानें इसकी खासियत

July 26, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (26 जुलाई) दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (International Exhibition-cum-Convention Center) (आईईसीसी) परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का दावा है कि यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में सितंबर में जी-20 (G20 summit) नेताओं की बैठक प्रस्तावित है।


पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, आईईसीसी परिसर को भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है। सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के लिए भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी।

पीएमओ ने कहा कि देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने संबंधी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने प्रगति मैदान में आईईसीसी की अवधारणा को मूर्तरूप दिया है।

वास्तुशिल्प भारतीय परंपराओं से प्रेरित
कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है। इमारत का आकार शंख के जैसा है। ‘जीरो टू इसरो ‘ यह अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं, पंचमहाभूत आकाश, वायु, अग्नि, जल व पृथ्वी तत्व के सार्वभौमिक आधार को भी रेखांकित किया गया है। बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल में 7,000 लोगों की संयुक्त क्षमता है, एम्फीथिएटर 3,000 लोग बैठ सकेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठक क्षमता 55,00 है।

Share:

  • आतिथ्य उद्योग में समृद्ध करियर एंव सुनिश्चित भविष्य की अनेकानेक संभावनाये

    Wed Jul 26 , 2023
    नई दिल्ली। होटल प्रबंधन (hotel management) 12वीं के बाद सबसे लोकप्रिय और चुने गए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में से एक है, जो एक सफल नौकरी प्लेसमेंट (job placement) का आश्वासन देता है क्योंकि आतिथ्य उद्योग पूरी तरह से जनशक्ति उन्मुख है और कंप्यूटर, क्षेत्र के प्रशिक्षित और कुशल पेशेवरों की आवश्यकता और कैरियर के अवसरों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved