भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश के किसानों के बीच लाइव रहेंगे पीएम मोदी

  • भाजपा संगठन ने की पूरी तैयारी, गांव-गांव होंगा प्रसारण

भोपाल। राज्य सरकार प्रदेश के 35 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में आज खरीफ फसल नुकसान और पिछला बकाया 16 अरब रुपए डालने जा रही है। मुख्यमंत्री रायसेन में आयोजित कार्यक्रम से किसानों के खातों में पैसा जारी करेेंगे। जबकि आयोजन प्रदेश भर में होंगे। खास बात यह है कि इस आयोजन को पीएम मोदी भी वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे। मोदी को सुनने के लिए भाजपा ने प्रदेश भर में लाइव कार्यक्रम तय किए हैं। जिनमें ज्यादा से ज्यादा किसान शामिल होंगे। सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे और पंचायत स्तर तक किसानों से बातचीत करेंगे। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता हर स्तर पर इस सम्मेलन की तैयारी करें और यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक किसान जिला और पंचायत स्तर पर इसका प्रसारण देख सकें।

कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने गुरुवार को पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभागीय संगठन मंत्री, समस्त मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष, समस्त ग्राम केंद्र, नगर केंद्र के पालक संयोजक और समस्त बूथ अध्यक्ष से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से 18 दिसम्बर को होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य, जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से रायसेन में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 35 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ की राहत राशि पहुंचाएंगे। चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा किसानों को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक जिला केंद्र, विकासखंड एवं सभी 23 हजार पंचायतों तक किया जाएगा। हर स्तर पर होने वाले इन सम्मेलनों के लिए किसानों को आमंत्रित किया जाए और यह प्रयास किया जाए कि प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक किसान पंचायत स्तर पर होने वाले सम्मेलन से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के लिए हर स्तर पर प्रभारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का कार्यक्रम के दौरान पालन किया जाए तथा मास्क एवं सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखी जाए।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण दर घटी पर सतर्कता बनाए रखें: शिवराज

Fri Dec 18 , 2020
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस की संक्रमण दर प्रदेश के सभी जिलों में लगातार कम होती जा रही है, लेकिन किसी भी स्थिति में सावधानी में कमी नहीं आए। कोरोना कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से सतत् निगरानी रखी जाए। अन्य बीमारियों से […]