img-fluid

PM मोदी इस तारीख को फूंकेंगे तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव का बिगुल, NDA के कैंपेन की शुरुआत करेंगे

January 19, 2026

नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में चार महीने का समय बचा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर मदुरान्दगम में एक बड़ी जनसभा के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के कैंपेन की शुरुआत करेंगे। 23 जनवरी को प्रस्तावित इस विशाल जनसभा की तैयारियों में राज्य BJP के नेता जुट गए हैं। इस बात की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि इस जनसभा में NDA के साथ जुड़ने जा रहे कुछ राजनीतिक दलों के साथ चुनावी गठबंधन का भी एलान किया जा सकता है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में NDA का नेतृत्व AIADMK के पास है और पार्टी इस बात का संकेत दे चुकी है कि वो एक्टर विजयकांत की पार्टी DMDK के साथ चुनावी गठबंधन की चर्चा के अंतिम पड़ाव में है। हालांकि BJP, AIADMK से बागी हुए O पन्नीरसेल्वम और AMMK पार्टी के नेता T T V दिनकरण को NDA में शामिल करना चाहती है।


  • लेकिन सूत्रों के मुताबिक अभी तक AIADMK महासचिव E पलनिस्वामी से इस बात को लेकर सहमति नहीं बनी है। ऐसा कहा जा रहा है कि TTV दिनकरण की पार्टी को घटक दल के रूप में संभवतः जगह मिल सकती है और इसका ऐलान 23 जनवरी को PM की मौजूदगी में किया जा सकता है। हालांकि O पन्नीर सेल्वम के साथ निजी रंजिश के चलते पलनिस्वामी उन्हें NDA का हिस्सा बनाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हैं।

    AIADMK ने एक अन्य पार्टी PMK के एक धड़े के साथ गठबंधन का एलान पहले ही कर दिया है। डॉ रामदोस की पार्टी PMK, बेटे अंबु मणि रामदोस की बगावत से दो फाड़ हो गयी है। वन्नियर समुदाय पर अपनी पकड़ रखने के लिए जानी जाने वाली पार्टी के मुखिया रामदोस, बेटे को पार्टी से बेदखल करने का एलान कर चुके हैं। हालांकि, पिता ने अभी तक चुनाव में गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं बेटे अंबुमणि AIADMK से हाथ मिलाकर NDA में शामिल हो गए हैं।

    AIADMK और BJP, सत्तारूढ़ DMK कांग्रेस गठबंधन से मुकाबला करने के लिए तमिलनाडु में इस बार एक मजबूत NDA गठबंधन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक्टर विजय की पार्टी TVK को भी इन चुनावों में X फेक्टर के तौर पर देखा जा रहा है। रजनीकांत और कमल हासन की तुलना में विजय को इसीलिए असरदार माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने फिल्मी करियर के चरम पर रहते हुए राजनीति में प्रवेश किया है।

    Share:

  • इंदौर ड्रग्स पार्टी कांड: अबान शकील से खुलते गए राज, युवतियों के मोबाइल में मिले वीडियो; मामले में 'आंटी' नेटवर्क की एंट्री

    Mon Jan 19 , 2026
    इंदौर। वीकेंड (Weekend) पर भोपाल से इंदौर (Indore) पार्टी करने आए बिल्डर अबान शकील (Builder Aban Shakeel) की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद ड्रग्स पार्टी (Drug Party) से जुड़े मामले (Case) में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सबसे पहले कनाड़िया थाना (Kanadiya Police Station) पुलिस ने अबान शकील को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर वैभव उर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved