भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे खजुराहो विमानतल पहुँचे और वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए रवाना हुए।
इसके बाद शाम ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर हैलीकॉप्टर से आए। उनके साथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ थे। जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री इमरती देवी, नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित थे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी आज शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे खजुराहो विमानतल पहुँचे और वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी एवं स्वागत में पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, विधायक सर्वश्री प्रदुम्न सिंह लोधी एवं राजेश प्रजापति, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह सहित सागर संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा भी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved