img-fluid

कोरोना पर 8 राज्यों के सीएम संग पीएम की बैठक, जानिए इन राज्यों के हालात

November 24, 2020


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर आज 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठ कर रहे हैं। दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की ये वर्चुअल मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक का मकसद इन राज्यों में दोबारा तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों पर रोकथाम के उपायों पर चर्चा करना है। केंद्र सरकार शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी और इसके बाद लागू हुई पाबंदियों को लेकर फिक्रमंद है।

केंद्र पहले ही साफ कर चुका है कि राज्यों को अलग से वैक्सीन का इंतजाम करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएगी। सरकार की योजना के मुताबिक सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी।

राज्यकुल कोरोना मामलेठीक हो चुके मरीजकुल मौतें
छत्तीसगढ़2234361993112732
दिल्ली5298634812608391
गुजरात1988991811873876
हरियाणा2199631973352216
केरल5664525000892071
महाराष्ट्र1784361165579346563
राजस्थान2471682208712181
पश्चिम बंगाल4599184268168072

देश भर में तीसरी लहर के साथ ही कोरोना का कहर दिखने लगा है लेकिन इसके साथ ही राहत की बात ये है कि अगले साल मार्च तक भारत में बनी वैक्सीन के आने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक भारत में कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। अब बस इमर्जेंसी अप्रूवल मिलने का इंतजार है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इमर्जेंसी अप्रूवल के लिए प्रयासों में भी जुट गया है। एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन महामारी को रोकने में 70 फीसदी तक प्रभावी है।

इंडियन ड्रग रेग्युलेटर डीसीजीआई की ओर से कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए एक मसौदा तैयार किया गया, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि जो भी वैक्सीन 50 फीसदी से ज्यादा कारगर होगी, उसे मंजूरी दी जा सकती है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दावा है कि कंपनी ने अबतक लगभग 4 करोड़ डोज तैयार कर चुकी है।

Share:

  • मप्र में कोरोना से और 10 मौतें, 1701 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,94,745 हुई

    Tue Nov 24 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते पांच दिनों से कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1701 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 94 हजार 745 और मृतकों की संख्या 3172 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved