बड़ी खबर

कोरोना से पहले बनी निमोनिया वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में कोरोना से पहले निमोनिया के खात्मे के लिए वैक्सीन आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निमोनिया के लिए भारत में बने पहले पूरी तरह से स्वदेशी टीके (वैक्सीन) को मंजूरी दे दी है। वैक्सीन के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में सामने आए डेटा की समीक्षा की गई, जिसके बाद इसे बाजार में लाने की मंजूरी दी गई है। इस वैक्सीन को पुणे की फर्म स्यूरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है। यह टीका इंट्रामस्कूलर, यानी पेशियों में लगाया जाने वाला है।
ब्रिटेन की कोरोना वैक्सीन सितम्बर तक
अब ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनवर्सिटी की वैक्सीन का मानव परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है और संभावना है कि सितम्बर तक यह वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। गौरतलब है कि भारत की बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का मानव परीक्षण किया जाना बाकी है।
अमेरिका में भी टीके का दूसरा चरण सफल
अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी मार्डना भी वैक्सीन की तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी का परीक्षण का दूसरा चरण भी सफल रहा। 18 से 55 साल उम्र के कोरोना संक्रमित मरीजों पर किए गए परीक्षण के परिणाम सफल रहे हैं और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ।

Share:

Next Post

गुड्डन त्रिवेदी की मदद से गैंगस्टर विकास दुबे पहुंचा था उज्जैन

Thu Jul 16 , 2020
कानपुर।  कुख्यात अपराधी विकास दुबे के करीबी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं। गुड्डन ने बताया कि उसने ही दुबे के पास कुछ हथियार भेजे थे। साथ ही फरारी के दौरान शिवली और ओरैया में उसे ठहराया था और उज्जैन जाने में भी दुबे की उसने मदद की […]