img-fluid

ग्लोबल मार्केट में Poco ने लॉन्‍च किया ये तगड़ा फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

June 17, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco के नए फोन Poco C40 को पिछले हफ्ते वियतनाम में लॉन्च किया गया था और उस समय कंपनी ने कहा था कि फोन को ग्लोबल मार्केट में जल्‍द पेश किया जाएगा। आखिरकार, Poco ने अपनी वेबसाइट पर C40 स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है। Poco C40 में 6.71 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह पहला फोन है, जो JLQ JR10 SoC पर काम करता है।

फिलहाल Poco ने C40 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

जैसा कि हमने बताया, Poco C40 को पिछले हफ्ते वियतनाम में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत VND 3,490,000 (करीब 11,688 रुपये) है। फोन ब्लैक, येल्लो और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ग्लोबल मार्केट में भी इसकी कीमत इसकी के आसपास हो सकती है।


स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Poco C40 में 6.71 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HD+ (1560 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में JLQ JR10 SoC दिया गया है। जैसा कि हमने बताया, यह पहला किसी लोकप्रिय स्मार्टफोन है जो कि इस चिप से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G कनेक्टिविटी, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल वाला कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 169.59mm, चौड़ाई 76.56mm, मोटाई 9.18mm और वजन 204 ग्राम है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि इस स्मार्टफोन के साथ सिर्फ 10W का चार्जर ही आता है।

Share:

  • महंगाई के डर से कांपा शेयर बाजार, अमेरिकी स्टॉक में तगड़ी गिरावट, घरेलू मार्केट में भी दिखा असर

    Fri Jun 17 , 2022
    नई दिल्ली। अमेरिकी शेयर बाजारों (american stock exchanges) में गिरावट का असर आज यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। आज सप्ताह के आखिरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट (fall) नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर थे। बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved