देश

कानपुर नरसंहार को लेकर पुलिस का एक्शन तेज

  • गैंगस्टर विकास दुबे के राइट हैंड सूटर शशिकांत की पत्नी मनु पांडे घर में नजरबंद
  • हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

कानपुर। कानपुर के चौबेपुर इलाके में यूपी पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों के नरसंहार मामले में यूपी पुलिस ने अब एक्शन को और तेज कर दिया है । सूत्रों के अनुसार कानपुर जिले के चौबेपुर थाना पुलिस ने आज कड़ा एक्शन लेते हुए एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे के राइट हैंड आरोपी शूटर शशिकांत पांडे की पत्नी मनु पांडे को चौबेपुर थाना पुलिस ने अब उनके घर में नजर बंद कर दिया है। घर के चारों ओर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि वायरल ऑडियो के मामले में चौबेपुर थाना पुलिस मनु पांडे को उनके घर में ही हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। गौरतलब है कि जब चौबेपुर थाना इलाके के विकास दुबे के बिकरू गांव में पुलिस दबिश देने गई थी तब गैंगस्टर विकास दुबे और उसके दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद शूटरों ने पुलिस टीम को घेर कर 8 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून कर शहीद कर दिया था तथा कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनका इलाज अब भी जारी है । पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के सामने वाले घर में जेल में बंद आरोपी शूटर शशिकांत की पत्नी मनु पांडे मौजूद थी। आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु पांडे ने घर के दरवाजे और आंगन में पुलिस वालों की लाशें पड़ी होने की सूचना मोबाइल पर भाभी अंजलि को दी थी और उनसे पूछा था कि मैं इन लाशों को कहां छीपाऊं , मोबाइल का क्या करूं, पुलिस वाले आएंगे तो क्या बताऊंगी। तब उधर से भाभी अंजलि ने कहा था कि मोबाइल छुपा दो और सिम तोड़ दो। इसके बाद मनु पांडे और अंजलि के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद मनु पांडे भी सुर्खियों में आ गई थी। इसी मामले को लेकर चौबेपुर थाना पुलिस आज मनु पांडे को घर में ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । गौरतलब है कि गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा मारे गए पुलिसकर्मियों से लूटे गए हथियार भी आरोपी शशिकांत पांडे के घर से बरामद हुए हैं। आरोपी शशिकांत पांडे को भी यूपी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उसकी ही निशानदेही पर घर से पुलिस के लूटे गए हथियार बरामद किए गए थे।

Share:

Next Post

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को भी न्योता

Mon Jul 20 , 2020
आडवाणी, जोशी व मोहन भागवत सहित कई बड़े नेताओं को भेजा निमंत्रण अयोध्या।देश और दुनिया भर के भगवान श्री राम के भक्तों को बड़ी खुशखबरी है। 5 अगस्त को शुभ मुहूर्त में अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के भव्य निर्माण की तैयारियां काफी तेज गति से चल रही है। 5 अगस्त को राम मंदिर के […]