
भोपाल। रविवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर में करीब तीन हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। शहर में लगभग दो सौ स्थानों पर नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग की गई। सिटी सर्विलांस कैमरों से भी लोगों की आवाजाही पर नजर रखी गई। चार अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों, दुकान खोलकर धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 280 लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की गई। मास्क नहीं लगाने वाले 300 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। 20 मार्च से चार अप्रैल तक 600 लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इसी तरह 20 मार्च से अभी तक फेस मास्क नहीं पहनने वाले चार हजार से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए सवा चार लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved