img-fluid

CM शिवराज के निर्देश पर पुलिस ने 79 ढाबों पर की छापेमारी, 80 लोगों पर केस दर्ज

October 09, 2022

खरगोन: खरगोन (Khargone) में पुलिस ने 50 ढाबों पर छापेमारी की है. साथ ही जिले के ढाबों और होटलों (Dhabas & Hotels) से 60 लोगों को पकड़ा है. अब तक जिले के 79 ढाबों पर छापेमारी की कार्रवाई (raid action) की जा चुकी है और 80 लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस यह कार्रवाई कर रही है. नशे को लेकर सीएम (CM) ने पुलिस को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध शराब (illicit liquor) भी जप्त की है. इससे पहले राजधानी भोपाल में भी पुलिस नशे के खिलाफ एक्शन में नजर आई थी. पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों के थाना क्षेत्रों में स्थित हुक्का लाउंज और अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा.


2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया. इसके बाद से सीएम नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त करना है. सीएम ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों के आसपास कई दुकानों में ड्रग्स बेचने की शिकायत मिली है. यह युवा पीढ़ी को खोखला करने की साजिश हो रही है. सीएम ने निर्देश दिए कि आरोपियों के पकड़े जाने पर एसपी, थानेदार और उच्च अधिकारी उन पर तुरंत एक्शन लें.

बता दें कि हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर गुजरात तट पर 50 किलो हेरोइन जब्त की थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 350 करोड़ रुपए है. वहीं केरल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और नेवी ने भी केरल से करीब 200 किलो हेरोइन बरामद की थी. जिसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए आंकी गई है. ऐसे में अब राज्य सरकार भी नशे के इस काले कारोबार को लेकर सतर्क हो गई हैं.

Share:

  • Kangana Ranaut ने भाई को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

    Sun Oct 9 , 2022
    बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने भाई की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर कंगना (Kangana Ranaut) का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। कंगना रनौत अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved