
इंदौर. शहर (Indore) में अपराध (Crime) व अपराधियों (criminals) पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में , एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) श्री अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर श्री आर.के. सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के चारों जोन के नेतृत्व में, दिनांक 10-11 जनवरी की दरमियानी रात में 11 से 02 बजे तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए वीकेंड पर विशेष चैकिंग व गश्त की गई।
इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए कई बदमाशो व संदिग्धों को चेक करते हुए, उनमे से 209 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं….
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 56 से ज्यादा गैरजमानती वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 12-स्थाई, 44-गिरफ्तारी वारंट किए तामील ।
इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 153 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई(जिसमें 82-दोपहिया व 71-चार पहिया शराबी वाहन चालक है)। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान विशेष चैकिंग व ड्रोन पेट्रोलिंग से निगरानी करते हुए, कई हॉट स्पॉट, मल्टियों और शैडो एरिया चैक करते हुए क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे/बदमाशों, चाकूबाजों, ड्रग पैडलर और जिलाबदर बदमाशों के साथ ही कई संदिग्धों को चैक किया गया और उन पर की कार्यवाही। सभी अपराधियों को आगे कोई अपराध ना करने हिदायत दी गई ।
इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved