img-fluid

Shivni में पुलिस का वाहन कुएं में गिरा, टीआई और आरक्षक की मौत

February 27, 2021

सिवनी। (Shivni) जिले के बंडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पौंडी में शनिवार सुबह छपारा थाना पुलिस का एक वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार छपारा थाना टीआई और एक आरक्षक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर वाहन और मृतकों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक (Superintendent of Police Kumar Prateek) ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम पौंडी स्थित एक कुएं में छपारा थाना पुलिस की टीम का वाहन अनियंत्रित हो गया। हादसे के वक्त वाहन में छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती और आरक्षक चंदकुमार चौधरी सवार थे। वाहन कुएं में गिरने से दोनों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। यह घटना कैसे घटित हुई, इसकी जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एजेंसी

Share:

  • ISRO में पीएसएलवी-सी 51 के प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च

    Sat Feb 27 , 2021
    अमरावती । आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सतीश धवन स्पेस से पीएसएलवी-सी51/अमाजोनिया-1 मिशन की उल्टी गिनती शनिवार सुबह 08:54 बजे शुरू हो गई। यह रॉकेट पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल) का 53वां मिशन होगा। यह 28 फरवरी को पूर्वाह्न 10:24 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। हालांकि प्रक्षेपण मौसम की तत्कालीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved