बड़ी खबर

ISRO में पीएसएलवी-सी 51 के प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च

अमरावती । आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सतीश धवन स्पेस से पीएसएलवी-सी51/अमाजोनिया-1 मिशन की उल्टी गिनती शनिवार सुबह 08:54 बजे शुरू हो गई।

यह रॉकेट पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल) का 53वां मिशन होगा। यह 28 फरवरी को पूर्वाह्न 10:24 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। हालांकि प्रक्षेपण मौसम की तत्कालीन परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।


इसरो के लिए इस साल का यह पहला मिशन होगा। इसके जरिए ब्राजील के अमाजोनिया-1 को लांच किया जाएगा। अमाजोनिया-1 प्राइमरी सैटेलाइट है और इसके साथ 18 अन्य सैटेलाइट्स को भी चेन्नई से करीब 100 किमी दूर श्रीहरिकोटा से लांच किया जाएगा। इस उपग्रह से जंगलों की कटाई पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी और ब्राजील के कृषि और वन की समीक्षा में उपयोग होगा।

आज इसरो के अध्यक्ष शिवन ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएसएलवी 51 के एक नमूने को भगवान बालाजी के समक्ष अर्पित किया। मीडिया से बातचीत में उन्हों ने कहा की यह इस साल का पहला प्रक्षेपण होगा।

Share:

Next Post

वृंदावन कुंभ : शाही स्नान, संतों ने निकाली शाही पेशवाई

Sat Feb 27 , 2021
मथुरा । मथुरा जिले की वृंदावन नगरी में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का पहला शाही स्नान एवं शाही पेशवाई शनिवार को की गई। इसमें वैष्णव महंत एवं संतजनों ने शाही स्नान घाट पर स्नान किया। शाही अंदाज में श्रीमहंत एवं संतों ने पेशवाई (शोभायात्रा) निकाली। कड़़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली शाही पेशवाई में शामिल […]