
जयपुर। वरिष्ठ नेता अजय माकन (Senior Leader Ajay Maken) के प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफे के बाद राजस्थान कांग्रेस में आया सियासी उबाल (political boil) बढ़ता जा रहा है. पायलट के करीबी नेता सुरेश मिश्रा ने खून से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे (Speaker Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में मांग की है कि 25 सितंबर की घटना को लेकर अजय माकन ने जो सवाल उठाए थे उन्हें देखते हुए राजस्थान को लेकर तत्काल फैसला किया जाए. मिश्रा ने पत्र में आरोप लगाया है कि 25 सितंबर की घटना के 52 दिन बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नहीं हुआ है. मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान (Rajasthan) आने से पहले फैसले की मांग की.
गौरतलब है कि सुरेश मिश्रा सचिन पायलट (Sachin Pilot) के करीबी हैं. वह सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. पत्र में मिश्रा ने लिखा है कि राजस्थान में अनिर्णय और भ्रम की स्थिति खत्म करें. उन्होंने कहा कि खुद खड़गे ने 25 सितंबर को बतौर पर्वेक्षक अपनी आंखों से अनुशासनहीनता देखी. दूसरी ओर, गहलोत गुट के नेता और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मिश्रा के पत्र का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि कोई चाहे जिससे पत्र लिख ले, स्याही से, खून से, पसीने से, कोई फर्क नहीं पड़ता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved