img-fluid

इन्दौर के कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेस में अश्लील फिल्म चली, पुलिस के पास पहुंचा मामला

October 04, 2021

इंदौर।  बायपास (bypass) के एक कॉलेज (college) में ऑनलाइन क्लासेस (online classes) में अश्लील फिल्म (porn film) की क्लिप (clip) चलने का मामला सामने आया है। कॉलेज की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कोरोना (corona) के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेजों (school-college) में ऑनलाइन क्लासेस (online classes) संचालित हो रही थीं। हालांकि अभी कुछ स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। दो दिन पहले बायपास (bypass)  स्थित एक कॉलेज में क्लासेस के दौरान अश्लील फिल्म (porn film) की क्लिप चल गई। जैसे ही यह क्लिप चली, तुरंत क्लास को बंद कर दिया गया। इसके बाद प्रबंधन को जानकारी दी गई। प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और फिर क्राइम ब्रांच (crime branch) में शिकायत दर्ज करवाई गई। अब क्राइम ब्रांच अपने स्तर पर जांच कर रही है। बताते हैं कि क्लासेस के लिए सभी बच्चों को एक आईडी दी जाती है। आशंका है कि इस आईडी से अश्लील क्लिप डालने वाला क्लास में इंटर हुआ होगा। यह हरकत किसी छात्र की भी हो सकती है या किसी बदमाश ने आईडी पता कर ये हरकत की हो। इसकी जांच की जा रही है।


ज्ञातव्य रहे कि देशभर में ऑनलाइन क्लासेस (online classes) में इस तरह अश्लील फिल्म (porn film)  की क्लिप चलने के कुछ मामले सामने आ चुके हैं। बताते हैं कि इंदौर में भी कुछ माह में तीन-चार शिकायतें आ चुकी हैं। मामला स्कूल-कॉलेज (school-college) से जुड़ा होने से पुलिस गोपनीय रूप से जांच कर रही है, क्योंकि आशंका यही रहती है कि यह हरकत किसी छात्र की हो सकती है। उसके भविष्य को देखते हुए ऐसे किसी भी मामले में अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है। बताते हैं कि कॉलेज (college) में यह मामला सामने आने के बाद वहां आईडी बदल दी गई है और प्रयास किया जा रहा है कि दोबारा ऐसी हरकत न हो।

Share:

  • Alcatel ने लॉन्‍च किया अपना नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

    Mon Oct 4 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Alcatel ने अपना Alcatel 3X Plus स्मार्टफोन को लेटेस्‍ट फोन के रूप में अर्जेंटीना में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। सेल्फी के लिए इस फोन में वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved