टेक्‍नोलॉजी

Alcatel ने लॉन्‍च किया अपना नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Alcatel ने अपना Alcatel 3X Plus स्मार्टफोन को लेटेस्‍ट फोन के रूप में अर्जेंटीना में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। सेल्फी के लिए इस फोन में वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम मौजूद है। इन सब के अलावा, फोन में आपको दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Alcatel 3X Plus फोन कीमत
Alcatel 3X Plus स्मार्टफोन की कीमत अर्जेंटीना में ARS 23,999 (लगभग 18,024 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं डार्क ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन।

Alcatel 3X Plus स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Alcatel 3X Plus फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है और इसमें 6.22 इंच एचडी+ (720 × 1520 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड ग्लास मिलता है। इसके अलावा, यह फोन UNISOC SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।



फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ सेटअप में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, ब्लूटूथ 4.2 और Wi-Fi 802.11b/g/n, 3.5mm आदि शामिल है। फोन का डायमेंशन 159,16 × 75,2 × 8,65 mm और भार 175 ग्राम है।

Share:

Next Post

ना पाकिस्तान ना ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप में ये टीम होगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

Mon Oct 4 , 2021
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से UAE में होने जा रही है. ये टूर्नामेंट इस साल भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एक […]