
रांची । दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (Sido Kanhu Murmu University) में मानवाधिकार विषय पर आयोजित वेबिनार (Webinar organized on the subject of human rights) में कई बार अश्लील वीडियो चलने लगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि बृहस्पतिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार अश्लील वीडियो चलने की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन ने की है।
उन्होंने बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की ओर से मानवाधिकार दिवस मनाने के लिये एक वेबिनार का आयोजन किया गया था।
विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस में की गयी शिकायत के अनुसार वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार किसी ने अश्लील वीडियो चला दिया जिससे इसमें भाग ले रहे सभी लोगों को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved