मनोरंजन

पोर्नोग्राफी केस: बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका

मुंबई। पोर्न फिल्म रैकेट मामले (porn movie racket case) में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress shilpa shetty) के पति और कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने पोर्न फिल्म रैकेट मामले (porn movie racket case) में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज (Anticipatory bail plea rejected) कर दिया है.
बता दें कि राज कुंद्रा(Raj Kundra), अभिनेत्री पूनम पांडे(Poonam Pandey), और शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) समेत कुल 6 लोगों ने अग्रिम जमानत के लिए ये याचिका लगाई थी. राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट को जवाब देते हुए कहा था कि वीडियो कामुक हो सकते हैं लेकिन सेक्सुअल गतिविधि को नहीं दिखाते हैं.
राज कुंद्रा को इससे पहले इसी साल जुलाई में पोर्न फिल्म के ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही थी. उन्हें उस मामले में सितंबर महीने में जमानत मिली थी. हालांकि जस्टिस एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने इन सभी आरोपियों की किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अंतरिम सुरक्षा को 4 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. मुंबई पुलिस के साइबर सेल में दर्ज पोर्न रैकेट के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे राज कुंद्रा ने अदालत को बताया कि आईटी अधिनियम की धाराएं, 67, और 67 (ए) भारत में लागू नहीं हैं.



राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को ‘हॉटशॉट्स’ नामक एक मोबाइल ऐप का उपयोग करके अश्लील फिल्में बनाने और वितरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा के वकीलों प्रशांत पी पाटिल और स्वप्निल अंबुरे द्वारा कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में कहा गया है कि व्यवसायी के खिलाफ अभियोजन का एकमात्र आरोप अभिनेता शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के कथित व्यक्तिगत वीडियो के संबंध में है, जो मामले में सह-आरोपी हैं. वकील ने कहा कि शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को कंपनी द्वारा सिर्फ ऐप मुहैया कराया गया था लेकिन उस व्यक्तिगत ओटीटी ऐप पर प्रसारण और वितरण का पूर्ण नियंत्रण दोनों अभिनेत्रियों के पास ही था.
कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शनों से संबंधित) के अलावा आईटी अधिनियम और महिलाओं को अभद्र तरीके से पेश करने के आरोप में केस दर्ज किया था. मुंबई पुलिस द्वारा उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करने के बाद सितंबर में कुंद्रा को जमानत दे दी गई थी.

Share:

Next Post

अब आम लोग नहीं कर पाएंगे किम जोंग की नकल, लेदर कोट पर लगाया प्रतिबंध

Fri Nov 26 , 2021
फियोंगयांग। किम जोंग उन(Kim Jong Un) के देश नॉर्थ कोरिया (North Korea) में जनता के लिए अब एक और अजीबोगरीब नियम लागू (weird rules apply) हो गया है. यहां लोगों के लेदर कोट पहनने पर पाबंदी (Prohibition on wearing leather coat) लगाई गई है. इस देश में अब लेदर कोट्स की ना तो बिक्री होगी […]