
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में असंतोष के स्वर उठने लगे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है. दरअसल एक वायरल वीडियो में भाई वीरेंद्र अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओं पर सीधा हमला करते हुए दिख रहे हैं और आरोप लग रहे हैं कि कार्यकर्ताओं का टिकट काटा गया था.
दरअसल वायरल वीडियो में भाई वीरेंद्र कहते हुए दिख रहे हैं कि वह और विजय मंडल दोनों एक साथ विधायक थे. विजय मंडल में क्या खामी थी? मैंने अपने दल में उनके लिए बहुत लड़ाई लड़ी है. इनका टिकट नहीं काटना चाहिए था. बाहर के लोगों को टिकट दी गई. जो दूसरे जिलों के थे. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता हमारे यहां है, जो नाम के समाजवादी हैं और तीन जिलों को चलते हैं. ऐसे लोग जब तक राजनीति में रहेंगे और उनके कहने पर टिकट मिलेगा तो किसी भी पार्टी का वही हाल होगा, जो आज हमारी पार्टी का हुआ है.
वीडियो के वायरल होने के बाद भाई वीरेंद्र ने दोबारा मीडिया से रूबरू होते हुए फिर कहा कि वह सच कहेंगे. भाई वीरेंद्र ने हमेशा सच कहा है. आगे भी सच कहेगा. जो लोग पार्टी का दोहन और शोषण किए हैं, उनको पार्टी से निकलना पड़ेगा.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved