मनोरंजन

‘Radhe Shyam’ को मिली प्रतिक्रियाओं से प्रभास का फैन हुआ निराश, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘बाहुबली’ (Superstar Prabhas) ने फैंस पर ऐसा जादू चलाया कि आज भी एक्टर के चाहने वाले उन्हें बाहुबली (Baahubali) की नजर से ही देखते हैं. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि प्रभास हमेशा हिट ही देते रहें. हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जिसमें प्रभास के एक फैन (Prabhas Fans) ने इस वजह से सुसाइड कर लिया क्योंकि उनकी फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhey Shyam) को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. खबर है कि प्रभास के 24 साल का एक फैन फिल्म राधे श्याम को मिले बुरे रिव्यूज से दुखी होकर फंदे से झूल गया. मामला आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के कुर्नूल डिस्ट्रिक के तिलक नगर का बताया जा रहा है.

प्रभास के फैन को थी ‘राधे-श्याम’ से बड़ी उम्मीदें
रवि तेजा नाम का शख्स प्रभास (South Actor Prabhas) का बहुत बड़ा फैन था. फिल्म राधे श्याम को लेकर उसे काफी क्रेज था. प्रभास की फिल्म को लेकर उसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन जब फिल्म रिलीज के बाद राधे श्याम के रिव्यूज सामने आने लगे तो फैन रवि काफी मायूस हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक- जब फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिलने लगे तब रवि तेजा नाम के फैन ने खुद को फांसी लगा ली.


खबरों के मुताबिक, फैन ने अपनी मां को राधे श्याम फिल्म के रिव्यू को लेकर बताया था कि इस फिल्म के लिए लोग अच्छा नहीं बोल रहे हैं. जिससे कि वह काफी हर्ट था. इस बारे में उसने अपनी मां से खुदकुशी करने से ठीक पहले कही थी. जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इंवेस्टिगेशन कर रही है.

क्या 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी फिल्म ‘राधे श्याम’?
बता दें, हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ को बेशक से मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं, बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है. हालांकि अब खबरें सामने आ रही है कि चौथे दिन में इस फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी?

Share:

Next Post

Share Market: पांच दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, 700 से ज्यादा अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्ली: पांच दिनों की तेजी पर आज ब्रेक (Share market updates) लग गया. कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal reserves) इंट्रेस्ट रेट को लेकर बड़ा फैसला सुना सकता है. उससे पहले निवेशकों ने बाजार की तेजी का फायदा उठाया जिसके कारण बिकवाली देखी गई. आज सेंसेक्स 709 अंकों की गिरावट के साथ 55776 के […]