
नई दिल्ली: हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) के बयान पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pradeep mishra) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान नहीं है. यदि वो संघर्ष करना चाहते हैं तो उन्हें जवाब देने के लिए भी हम तैयार हैं. यहां हर सनातनी शेर का बच्चा है. कथा वाचक शनिवार को सिहोर में प्रवचन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
बता दें कि होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित टिप्पणी की थी.हैदराबाद में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार हो रहा है. कोई कहता है कि तुम नमाज मत पढ़ो, कोई कहता है कि डर है तो घर में बैठ जाओ.
फिर कोई सलाह दे रहा है कि जैसे मस्जिदों को ढंक लिया, वैसे ही अपने सिर भी ढंक लो. उन्होंने कहा था कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वो तो भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले गए. अब भारत में बचे मुसलमान दमदार हैं. उन्होंने कहा कि हम यहीं रहेंगे और यहीं रहकर मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में संघर्ष करेंगे. ओवैसी ने मस्जिदों के ढंकने की परंपरा को गलत बताया था.
इसके जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ओवेशी शायद ये भूल गए कि वो भारत में रह रहे हैं. ये उनका पाकिस्तान नहीं है जो उनको बर्दाश्त किया जाएगा. पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा कि जहां तक उनके संघर्ष की बात है तो उन्हें जवाब देने के लिए हरेक सनातनी तैयार है. भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है और हर बच्चा बच्चा उन्हें जवाब देने में सक्षम है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved