img-fluid

विजय को चुनाव लड़ाने तमिलनाडु पहुंचे प्रशांत किशोर, बोले- इनके आगे धोनी भी कुछ नहीं…

February 27, 2025

तमिलनाडु। चुनावी रणनीति के पेशे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) एक बार फिर लड़ने-लड़ाने के खेल में उतरते दिख रहे हैं। जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) तमिलनाडु में फिल्म अभिनेता विजय (Vijay) की पार्टी टीवीके को जिताने की बातें करते नजर आए हैं। पीके तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) से बतौर विशेष सलाहकार जुड़े हैं। बुधवार को इस पार्टी की स्थापना के एक साल पूरे होने के मौके पर चेन्नई में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा लोकप्रिय होकर दिखाएंगे।

चेन्नई में आयोजित टीवीके के समारोह को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वह सुपरस्टार विजय की पार्टी टीवीके को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में एमएस धोनी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा लोकप्रिय बिहारी हैं। पीके ने दावा किया कि अगले साल विजय को चुनाव जितवाने में मदद करके वह इस राज्य में धोनी से भी ज्यादा लोकप्रिय बन जाएंगे। एमएस धोनी जिस तरह बार-बार चेन्नई सुपर किंग्स को जिताते हैं, उसी तरह प्रशांत किशोर विजय की पार्टी को जिताएंगे।


इस मौके पर सुपरस्टार विजय ने कहा कि उनकी पार्टी टीवीके तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति अलग तरह की होती है। हमें नहीं पता कि कब कौन हमारा समर्थन करेगा और कब कौन विरोध करेगा। राजनीति में न कोई स्थायी दोस्त होता है और ना ही दुश्मन।


बता दें कि तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एक्टर विजय ने आगामी चुनाव में जीत के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी में बतौर विशेष सलाहकार के रूप में पिछले दिनों शामिल किया था। पीके टीवीके के लिए तमिलनाडु में रणनीति बनाने का काम करेंगे। हालांकि, यह काम पीके ने चार साल पहले ही छोड़ दिया था। चुनावी रणनीतिकार से संन्यास लेकर वह खुद राजनेता बन गई और बिहार में जन सुराज पार्टी बनाई। हालांकि, अब वे फिर से विजय की पार्टी से सलाहकार के रूप में जुड़े हैं।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने किराए पर मकान देने के मामले पर की अहम टिप्पणी, जानिए क्‍या कहा ?

    Thu Feb 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । देशभर में लोग अपनी प्रॉपर्टी (Property) को किराए (Rents) पर उठाते हैं। इससे उन्हें हर महीने आय होती है, जिससे वे अपना घर चलाते हैं। लेकिन कई बार किराएदार (Tenant) घर या जहां वे किराए पर रह रहे हैं, उस परिसर को आसानी से खाली नहीं करते। अगर आप भी अपना मकान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved