img-fluid

दर्द से कराह रही थी गर्भवती महिला, छोटी बच्ची ने ऐसे की मदद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

December 09, 2021

नई दिल्‍ली । हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं. कई बार इसकी झलक भी देखने को मिल जाती है. सोशल मीडिया पर हमें एक ऐसा वीडियो (Little Girl Helps Pregnant Woman) देखने को मिला है, जिसमें एक छोटी बच्ची एक गर्भवती महिला की सहायता (Girl Helps Pregnant Woman) करती दिख रही है. दरअसल, गर्भवती महिला (Pregnant Woman Video) का ऑटो खराब हो गया था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ी पीले रंग की ऑटो में एक गर्भवती महिला बैठी है. वह दर्द से परेशान दिख रही है. ऑटो खराब होने की वजह से वह अस्पताल नहीं जा पा रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘गर्भवती महिला अस्पताल जा रही थी, तभी रास्ते में उसका ऑटो खराब हो गया.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला दर्द के मारे चीख रही है और ऑटो ड्राईवर भी असहाय नजर आ रहा है.


छोटी बच्ची करती है गर्भवती महिला की मदद
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राईवर सड़क से गुजर रही गाड़ियों को रोककर मदद मांगने की कोशिश कर रहा है. कई गाड़ियां और ऑटो वहां से गुजर जाते हैं, लेकिन कोई मदद के लिए पास नहीं आता. इसी बीच वहां एक बीएमडब्ल्यू कार रुकती है. इस कार से सबसे पहले एक बच्ची निकलती है. जो स्कूल ड्रेस पहनी हुई है. बच्ची झट से कार के अंदर से पानी की एक बोतल लाती है और दर्द से परेशान गर्भवती महिला को पानी पीने के लिए देती है.

इसके बाद बच्ची कार के पास जाती है और एक शख्स को लेकर आती है. वीडियो में देखा जा सकता है वह शख्स ऑटो रिक्शा में बैठी गर्भवती महिला को गोद में उठाकर बीएमडब्ल्यू कार की पिछली सीट पर लिटाता है और सभी कार में बैठकर महिला को अस्पताल ले जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग बच्ची की जमकर सराहना कर रहे हैं. देखें वीडियो-

वीडियो पेश कर रहा इंसानियत की मिसाल
इस वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी धरमवीर मीणा ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इस बच्चे को सलाम है.’ वीडियो को शेयर करने के बाद अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देख लिया गया है. कई लोग वीडियो को स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं. हालांकि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ‘भले ही वीडियो स्क्रिप्टेड हो लेकिन इसमें दिया गया संदेश अच्छा है. यह इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है.’

Share:

  • हेलिकॉप्टर क्रैश में MP के जवान का भी निधन, घर में पसरा मातम, CM शिवराज ने जताया शोक

    Thu Dec 9 , 2021
    सीहोर । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे (helicopter crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का पत्नी मधुलिका के साथ निधन हो गया. उनके साथ सेना के M-17 हेलीकॉप्टर में अन्य 11 लोग भी हवाई दुर्घटना का शिकार हुए. इनमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved