देश मध्‍यप्रदेश

हेलिकॉप्टर क्रैश में MP के जवान का भी निधन, घर में पसरा मातम, CM शिवराज ने जताया शोक

सीहोर । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे (helicopter crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का पत्नी मधुलिका के साथ निधन हो गया. उनके साथ सेना के M-17 हेलीकॉप्टर में अन्य 11 लोग भी हवाई दुर्घटना का शिकार हुए. इनमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) का एक जवान भी शामिल था. बता दें कि हादसे में 13 मौतें हुई हैं जबकि एक ग्रुप कैप्टन (group captain) गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के मुतबिक, नायक जीतेंद कुमार (Nayak Jitendra Kumar) की सीडीएस बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनाती थी. घटना के वक्त वह भी सीडीएस के साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद थे. जीतेंद्र सीहोर जिले के धामनदा गांव के रहने वाले थे और सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे.

अभी एक साल का ही हुआ बेटा
जीतेंद्र की मौत की खबर आते ही उनके गांव में मातम का माहौल पसर गया है. जवान के पिता का नाम शिवराज वर्मा और मां का नाम धापी बाई है. जीतेंद्र 2 भाई और 2 बहनें हैं. सेना के जवान जीतेंद्र अपने पीछे पत्नी के अलावा एक साल के बेटे को छोड़ गए हैं.


सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक
जवान के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है. शिवराज ने ट्वीट में लिखा, ”मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि. जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गंवा दिए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें.”

आपको बता दें कि ये दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ था. जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ, वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 था. डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है. इसी हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.

Share:

Next Post

जब दीया मिर्जा पर भड़क गई थी करीना कपूर, चिल्लाकर बोली- तुम होती कौन हो?

Thu Dec 9 , 2021
मुंबई। दीया मिर्जा(Dia Mirza) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस (bollywood actress) में शामिल होती हैं जो बेहद शांति के साथ अपना काम करती हों। 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली दीया मिर्जा(Dia Mirza) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। बचपन में कभी अपने माता पिता का वो […]