img-fluid

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ करने वाले को रासुका में निरुद्ध करने की तैयारी

October 26, 2025

इंदौर। ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ कर इंदौर के नाम को पूरे देश में कलंकित कर देने वाले आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध करने की तैयारी की जा रही है। इंदौर में महिला विश्व कप क्रिकेट मैच खेलने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाडिय़ों के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अकील निवासी आजाद नगर को पुलिस के द्वारा कल ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मिग के द्वारा इस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद इसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से एक दिन का रीमांड ले लिया गया।


इस मामले में थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ विभिन्न स्थानों में चोरी लूट प्राणधातक हमला के आठ प्रकरण दर्ज है। यह आरोपी आजाद नगर में किराए के मकान में रहता है। इसके पिता सिलाई कढ़ाई का काम करते हैं। यह आरोपी मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है। इसके बाद में यह कुछ समय मुंबई भी रहा है। अभी कुछ साल से इंदौर में आकर रह रहा था। यह आरोपी मूल रूप से पेंटिंग का काम करता है। इस आरोपी के द्वारा किए गए कृत्य के कारण इंदौर का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए अब इस आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है। इसके खिलाफ सबसे ज्यादा अपराधिक प्रकरण थाना खजराना पर दर्ज हैं ऐसे में इसी थाने से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध करने का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है।

Share:

  • औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब ‘छत्रपति संभाजीनगर’ हुआ, दक्षिण मध्य रेलवे ने किया एलान

    Sun Oct 26 , 2025
    मुंबई। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए ‘औरंगाबाद रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन’ कर दिया है। रेलवे ने बताया कि यह नाम परिवर्तन औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है और स्टेशन के सभी साइनबोर्ड, टिकट, घोषणाएं और डिजिटल सिस्टम में नया नाम अपडेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved