
पारसी समुदाय ने हर जगह छोड़ी छापः पीएम मोदी
नई दिल्ली। पारसी नववर्ष यानी नवरोज के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं ने पारसी समुदाय को शुभकामनाएं दीं। वेंकैया नायडू ने कहा कि पारसी समुदाय ने देश की समृद्धि में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि पारसी नव वर्ष नवरोज़ आपके और आपके स्वजनों के लिए खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। पारसी समुदाय ने देश के सम्मान और समृद्धि में अभिनंदनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘पारसी समुदाय भारत की सांस्कृतिक विविधता का अभिन्न अंग रहा है, जिसने हमारी सांस्कृतिक विरासत में महत्वपूर्ण योगदान किया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये नवरोज़ घर पर ही रह कर मनाएं। सावधान रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।’
पारसी नव वर्ष नवरोज़ के उल्लासमय अवसर पर पारसी बहनों-भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं!
ये वर्ष आपके और आपके स्वजनों के लिए खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।
पारसी समुदाय ने देश के सम्मान और समृद्धि में अभिनंदनीय योगदान दिया है। #navrozmubarak pic.twitter.com/ast4e59bDg
— Vice-President of India (@VPIndia) August 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नवरोज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘नवरोज मुबारक! पारसी नव वर्ष पर शुभकामनाएं। भारत, पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान की सराहना करता है, इसने व्यापक क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है। आने वाला वर्ष सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाए।’
Navroz Mubarak!
Greetings on Parsi New Year. India cherishes the outstanding contribution of the Parsi community, which has made a mark in a wide range of fields.
May the coming year bring peace and prosperity in everyone’s lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2020
भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर पर नवरोज की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘भारत की सबसे छोटी धार्मिक अल्पसंख्यक आबादी, हमारी जनसंख्या का 0.005% से भी कम है। पारसियों ने भारत की प्रगति में बहुत योगदान दिया है। हास्य और विलक्षणता के महत्व की याद दिलाने के लिए धन्यवाद!’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री समेत कई जाने-माने लोगों ने नवरोज की शुभकामनाएं दीं। अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि यह नववर्ष सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए।
Wishing my Parsi friends a prosperous New Year.
India’s smallest religious minority, making up less than 0.005% of our population, Parsis have contributed immensely towards India’s progress.
Thank you for reminding us of the importance of humour & eccentricity! #NavrozMubarak pic.twitter.com/mcXBX7FGFi
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) August 16, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved