गुना । प्रदेश में गुरुवार से 12वीं बोर्ड की परीक्षा (12th board exam) शुरू हो गयी। पहले दिन कक्षा 12 का अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। इस दौरान जेल में बंद एक महिला कैदी (female prisoner) भी परीक्षा देने पहुंची। पुलिस सुरक्षा में उसे जेल वाहन से परीक्षा केंद्र (Jail vehicle to exam center) तक लाया गया। वह एक व्यक्ति से मारपीट के आरोप में जेल में बंद है। परीक्षा के बाद उसे जेल वाहन से ही वापस जेल ले जाया गया।
बता दें कि 4 फरवरी को शहर के नानाखेड़ी इलाके में एक 30 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की गई थी। उस पर आरोप था कि वह घर के सामने रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ करता है। युवती के परिवार ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे सडक़ पर घसीटा था। युवती ने डंडे से उसके साथ मारपीट की थी। काफी देर तक युवती उस पर लाठियां बरसाती रही थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने मामल में युवती और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। तभी से आरोपित युवती जेल में बंद है।
वह कक्षा 12 की छात्रा है। गुरुवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में उसे भी पेपर देना था। जेल प्रशासन ने उसे एग्जाम देने की अनुमति दी। शहर के शारदा विद्या निकेतन में उसका परीक्षा केंद्र था। जेल से पुलिस की मौजूदगी में संध्या को एग्जाम दिलाने ले जाया गया। सुबह 8 बजे उसे जेल से बाहर निकाला गया और जेल वाहन से परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया। एग्जाम के दौरान पुलिस केंद्र के बाहर पहरा देती रही। पेपर पूरा होने के बाद उसे फिर वाहन से वापस जेल ले जाया गया।एजेंसी/(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved