img-fluid

तुगलक रोड थाने पहुंचीं प्रियंका गांधी, हिरासत में लिए गए नेताओं से की मुलाकात

June 13, 2022

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) से ED की पूछताछ जारी है, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का बयान PMLA एक्ट के सेक्शन 50 के तहत रिकॉर्ड होगा। राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है, अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी,  रणदीप सुरजेवाला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रियंका गांधी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाये गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की, यहां केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत से उन्होंने बातचीत की। कांग्रेस ने पहले बताया था कि केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत के साथ-साथ अधीर रंजन चौधरी (नेता विपक्ष, लोकसभा), शक्ति सिंह गोहिल, अनिल कुमार (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष) को भी तुगलक रोड थाने में लेकर जाया गया है।

गा रहे रघुपति राघव राजा राम

तुगलक रोड थाने में कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं को हिरासत में रखा गया है, इसमें हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल आदि भी शामिल हैं। यहां भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, कांग्रेस नेता यहां ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाना गाते दिखे।

Share:

  • 12 लाख के बम्पर तम्बोला के जवाब में हुई यंगस्टर पार्टी

    Mon Jun 13 , 2022
    यशवंत क्लब में चुनाव के चलते दारू भी हो गई सस्ती, पम्मी-टोनी पैनल ने एक-दूसरे के खिलाफ मुंहजुबानी हमले भी किए शुरू… इन्दौर। 19 जून को रसूखदारों के यशवंत क्लब चुनाव भी होना है। लिहाजा इस आखिरी हफ्ते अधिक हलचल रहेगी। चुनाव मैदान में पम्मी और टोनी पैनल आमने-सामने हैं, लिहाजा मुंहजुबानी हमले भी तेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved