• img-fluid

    Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पलटन ने जीते अपने-अपने मुकाबले

  • January 14, 2022

    बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) में 13 जनवरी को 2 मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स (Tamil Thalaivas vs Bengal Warriors) के बीच हुआ। मनिंदर सिंह की कप्तानी वाली टीम बंगाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज को 9 अंकों से हराया और 37-28 से जीत दर्ज की। दिन का दूसरा मुकाबला यू मुंबा और पुणेरी पलटन (U Mumba vs Puneri Paltan) के बीच खेला गया. पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को हराते हुए सीजन की चौथी जीत दर्ज की।


    प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 51वें मैच में बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवजाज को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। वहीं आज के दूसरे मैच में पुणेरी पलटन ने यू मुंबा ने 19 पॉइंट्स के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। यह पलटन की इस सीजन की चौथी जीत है। दूसरी तरफ मुंबा की यह तीसरी हार है।

    आसानी से जीता बंगाल
    मनिंदर की कप्तानी में बंगाल ने अच्छी शुरुआत की और तमिल के ऊपर दबाव बनाकर रखा। पहले हॉफ के बाद स्कोर 20-16 से बंगाल के पक्ष में रहा। वहीं दूसरे हॉफ में मनिंदर ने सुपर-10 लगाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बंगाल ने तमिल को पूरे मैच में दो बार ऑलआउट किया। बंगाल ने 37-28 से मैच अपने नाम करके मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल की।

    बंगाल के स्टार रेडर मनिंदर ने अपने PKL करियर का 40वां सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में अमित निर्वाल ने पांच टैकल पॉइंट्स लेकर प्रभावित किया। वहीं अनुभवी रण सिंह ने चार टैकल पॉइंट्स लिए। तमिल से मंजीत ने रेडिंग में आठ पॉइंट्स अपने नाम किए। उनके अलावा भवानी राजपूत ने पांच रेड पॉइंट्स लिए। वहीं कप्तान सुरजीत ने अच्छा प्रदर्शन किया और पांच टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।

    एकतरफा अंदाज में जीती पुणेरी पलटन
    कप्तान नवीन तोमर की अगुवाई में पुणेरी ने मुंबा के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले हॉफ के बाद 18-10 से बढ़त बनाई। पलटन के डिफेंस ने मुंबा के मुख्य रेडर अभिषेक सिंह को खामोश रखने में सफलता पाई। दूसरे हॉफ में भी पलटन ने अपनी फॉर्म जारी रखी और मुंबा को मैच में तीन बार ऑलआउट किया। आखिरकार पुणेरी पलटन ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 42-23 से जीत लिया।

    पुणेरी पलटन के मुख्य डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने मुंबा के रेडर्स को बैकफुट में रखा। उन्होंने पांच टैकल पॉइंट्स लेकर जीत में अहम योगदान दिया। वहीं राइट कवर पर खेल रहे अविनेश नादराजनी ने चार टैकल पॉइंट्स लेकर विशाल का अच्छा साथ निभाया। रेडिंग में असलम इनामदार ने छह पॉइंट्स अर्जित किए। मुंबा से रेडिंग में अभिषेक ने चार और मोहसिन ने तीन पॉइंट्स लिए। डिफेंस में हरेन्दर कुमार ने दो टैकल पॉइंट्स लिए।

    Share:

    दल बदल पर लगे प्रतिबंध

    Fri Jan 14 , 2022
    – प्रभुनाथ शुक्ल ‘लोकतंत्र’ बस एक ‘शब्द’ रह गया है। अब इसकी न कोई परिभाषा न भाषा। गरिमा और गौरवमयी संस्था का क्षरण लोकतंत्र और उसके भविष्य के लिए घातक है। लोकतंत्र, जनतंत्र और राजतंत्र जैसी संस्थाओं का एक दूसरे प्रति विश्वास घट गया है। तीनों के सामंजस्य और समायोजन से राजतंत्र की स्थापना होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved