• img-fluid

    ‘जानवर है प्रोफेसर, मैं अब सह नहीं सकती’, छात्रा ने बताई दरिंदगी की कहानी

  • August 14, 2023

    कोलकाता: कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की असामान्य मौत और रैगिंग के आरोपों के बीच केंद्र सरकार द्वारा संचालित विश्व भारती विश्वविद्यालय में अब एक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगा है. विश्वभारती विश्वविद्यालय की एक छात्रा की सोशल पोस्ट पर हंगामा मच गया है. छात्रा ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसरों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. विश्व भारती के छात्रों द्वारा बनाए गए वीबी कन्फेशन नाम के फेसबुक पेज पर एक छात्रा ने अपने साथ हुए भावनात्मक शोषण की शिकायत की है.

    हालांकि अग्निबाण फिलहाल इस आरोप की सत्यता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस पोस्ट ने काफी हलचल पैदा कर दी है. वीबी कन्फेशन्स नाम का फेसबुक पेज छात्रों ने साथियों के साथ मनोरंजन के लिए बनाई थी. लेकिन 11 अगस्त की एक फेसबुक पोस्ट से हड़कंप मच गया है. इसमें विश्व भारती के संगीत भवन की स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपनी पीड़ा लिखी है. इस फेसबुक पोस्ट में छात्रा ने प्रोफेसरों पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है.


    छात्रा ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा-

    प्रिय, शांतिनिकेतन, मैं कई सपनों के साथ यहां अध्ययन करने आई थी, लेकिन अब मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. मुझे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं डर के मारे अपना मुंह नहीं खोल पाती हूं. मजबूरन आज यहां लिखना पड़ रहा है. ग्रेजुएशन के दूसरे वर्ष से, मैं शारीरिक रूप से कुछ पशुवत शिक्षकों के अधीन थी. मैं कभी नहीं कह सकी. आज मैं कहने को मजबूर हूं क्योंकि मैं अब और सह नहीं कह सकती. शांतिनिकेतन में पढ़ाई के लिए आना और विश्व भारती में पढ़ाई करना मेरे जीवन में अभिशाप बन गया है. मैं शायद लंबे समय तक रह नहीं पाऊंगी, मेरे माता-पिता और मेरा एक भाई है. मैं अभी भी जीवित हूं, केवल उनके लिए ,लेकिन इस शारीरिक यातना ने मुझे खत्म कर दिया है.’ जेंडर-महिला, भवन-संगीत भवन वर्ष-पीजी1

    छात्रा के फेसबुक पोस्ट से यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप

    इस फेसपुक पोस्ट से विश्व भारती में हड़कंप मच गया है. कई लोगों के पोस्ट तक पहुंचने के बावजूद, इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक विश्वविद्यालय या पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हाल ही में विश्व भारती के विनय भवन के प्रोफेसर राजर्षि रॉय को एक छात्रा के भावनात्मक और शारीरिक शोषण के इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर एक महिला शोधकर्ता ने छेड़छाड़ और यौन शोषण का आरोप लगाया था.

    बाद में आरोपी प्रोफेसर को 47 दिन जेल हिरासत में बिताने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन विश्व भारती अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. अब संगीत भवन के एक और प्रोफेसर पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. संगीत भवन छात्रा के मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप सामने आने से छात्र और अभिभावक विश्व भारती के माहौल को लेकर चिंतित हैं.

    Share:

    वार्ड क्रमांक 11 मैं 27 लाख की लागत से बनी सड़क का किया लोकार्पण

    Mon Aug 14 , 2023
    विदिशा। मोहल्ले की सड़क बनने पर रहवासियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़े से किया स्वागत। वार्ड क्रमांक 11 मैं 27 लाख की लागत से बनी सीसी रोड का लोकार्पण पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान वार्ड प्रतिनिधि हिमांशु राजोरिया सहित वार्ड के सभी रहवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved