
इंदौर। राजपूताना होटल (Rajputana Hotel) और ढाबे (Dhaba) पर चल रहे देह व्यापार (Prostitution) का क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने भंडाफोड़ (busted) करते हुए 15 युवक-युवतियों को पकड़ा।
डीसीपी निमिष अग्रवाल (DCP Nimish Aggarwal) ने बताया कि करीब 1 माह से सांवेर रोड स्थित राजपूताना (Rajputana) ढाबे (Dhaba) पर देह व्यापार (Prostitution) की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने वहां दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त 15 युवक-युवतियों (youths) को गिरफ्तार (arrested) किया। सभी की उम्र 20 से 30 साल की बताई जा रही है, जिनमें कुछ छात्र भी शामिल हैं। पुलिस (Police) ने मौके पर मिले बालूसिंह चौहान, अजय चंदवाने, राजेश साहू, आदर्श मराठा, रोहित जायसवाल, शुभम राठौर, गोलू कुशवाह सहित मौके पर मिली युवतियों को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि देह व्यापार की जानकारी पुलिस को भी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved