
नई दिल्ली। गुवाहाटी हाईकोर्ट (Gauhati High Court) के नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स (Complex) को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई सूर्यकांत (CJI Surya Kant) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जो लोग इस नए कोर्ट परिसर का विरोध कर रहे हैं, वे पूरी जानकारी के बिना विरोध कर रहे हैं।
सीजेआई ने गुवाहाटी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विरोध का जिक्र करते हुए कहा कि व्यक्तिगत हित या सुविधा किसी भी तरह से न्यायिक ढांचे के विकास में बाधा बनने का कारण नहीं हो सकते। दरअसल, गुवाहाटी हाईकोर्ट के लिए एक नया कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की योजना है। इसे लेकर बार एसोसिएशन के कुछ वकील विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे उन्हें असुविधा हो सकती है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved