• img-fluid

    पुडुचेरी के कराइकल में डायरिया के प्रकोप को लेकर जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

  • July 04, 2022

    चेन्नई । पुडुचेरी (Puducherry) के कराइकल क्षेत्र में (In Karaikal Area) डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर(Over Outbreak of Diarrhea) जन स्वास्थ्य आपातकाल (Public Health Emergency) घोषित कर दिया (Declared) । जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि आसपास के इलाकों में पानी की टंकियों की सफाई के लिए सोमवार से बुधवार तक स्कूल बंद रहेंगे।


    जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि कई रोगियों में डायरिया के साथ हैजा भी पाया गया है जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को कराइकल के जिला कलेक्टर मोहम्मद मानसून ने कहा, “हमने कई मामलों के नमूने लिए हैं और विब्रियो हैजा की उपस्थिति का पता लगाया है। मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है, हमने सीआरपीसी की धारा 144 (2) लागू की है।”

    उन्होंने कहा कि सभी रेस्तरां, होटलों और भोजनालयों को उबला हुआ आरओ-उपचारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही प्रतिष्ठानों को सभी पानी की टंकियों को साफ और क्लोरीनेट करने का भी निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि प्रति लीटर पानी में करीब 0.5 मिलीग्राम क्लोरीनेशन की जरूरत होती है।

    मानसून ने राजस्व, खाद्य और स्वास्थ्य निरीक्षकों को भोजनालयों, रेस्तरां और होटलों के साथ-साथ विवाह हॉल और क्लबों में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उचित स्वच्छता बनी रहे। जिला प्रशासन के अनुसार, लगभग 1,600 लोगों को दस्त और पेट दर्द से संबंधित बीमारियां थीं और उन्हें पिछले कुछ दिनों में अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

    Share:

    उदयपुर में पटरी पर लौटा आम जीवन, नेट बहाली और कर्फ्यू में ढील से राहत

    Mon Jul 4 , 2022
    उदयपुर । सोमवार को उदयपुर में (In Udaipur) आम जीवन (Normal Life) पुनः पटरी पर आ गया (Back on Track) । कर्फ्यू में सुबह आठ बजे से सायं आठ बजे तक ढील मिलने (Curfew Relaxation 8am to 8pm ) और इंटरनेट बहाली होने से (Internet Restoration) आमजन को राहत मिली है (Relief to the General […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved