नई दिल्ली: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसमें रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) नजर आएंगी. पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि श्रद्धा कपूर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का भी हिस्सा होंगी और वह अल्लू अर्जुन के साथ आइटम सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आएंगी. खैर, अब साफ हो गया है कि मेकर्स ने ‘गुंटूर कारम’ फेम श्रीलीला को आइटम डांस नंबर के लिए कास्ट कर लिया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ के सेट से एक तस्वीर भी सामने आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें श्रीलीला और अल्लू अर्जुन नजर आ रहे हैं. श्रीलीला ब्लैक ब्लाउज और स्कर्ट में बेहद खूबसूरत और ग्लैमर लुक में दिख रही हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन ओरेंज शर्ट और मैचिंग कलर के ट्राउजर में पुष्पा वाले लुक में दिखे रहे हैं. दोनों के बैकग्राउंड में कई डांसर्स भी नजर आ रहे हैं.
मालूम हो कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु ने ‘ऊ अंटावा’ गाने में धमाकेदार डांस कर महफिल लूट ली थी. गाना सुपरहिट साबित हुआ था. ठीक उसी तरह सीक्वल में भी मेकर्स ने ऐसा ही आइटम नंबर रखने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि ‘पुष्पा: द रूल’ का स्पेशल सॉन्ग कितना पॉपुलर होता है.
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कई बार रिलीज डेट टली है. अब ये मूवी साल 2024 की आखिर में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फाजिल नजर आएंगे. मूवी में दोनों के किरदारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और फिल्म के को-राइटर भी वह ही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved