• img-fluid

    सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और एचएस प्रणय

  • July 15, 2022

    सिंगापुर। भारत (India) की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (star female badminton player) और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (Olympic medalist PV Sindhu) और एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने गुरुवार को सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open 2022) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को शिकस्त दी। कोर्ट 1 पर खेलते हुए सिंधु ने अपना मैच 19-21, 21-19, 21-18 से जीता। यह मुकाबला एक घंटे और छह मिनट तक चला। सिंधु ने बेल्जियम की लियान टैन को 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।


    वहीं, कोर्ट 2 पर खेले गए पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में एचएस प्रणय ने ताइवान के चाउ टिएन-चेन के खिलाफ जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    प्रणय ने चेन को 14-21, 22-20, 21-18 से हराया। प्रणय पहला गेम हार गए लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला एक घंटे और नौ मिनट तक चला। प्रणय थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 21-13, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे।

    इससे पहले बुधवार को, भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने अपने सिंगापुर ओपन 2022 अभियान की विजयी शुरुआत की। नेहवाल ने कोर्ट 4 पर खेलते हुए हमवतन मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-15 से हराया।

    वहीं, भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हार गए। कश्यप को 37 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः ऑनलाइन आरटीई लॉटरी में बच्चों को मिले मनचाहे स्कूल

    Fri Jul 15 , 2022
    भोपाल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) (Right to Education Act (RTE)) के तहत निजी विद्यालयों (private schools) की प्रथम प्रवेशित कक्षा में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों (children from disadvantaged groups and weaker sections) के निःशुल्क प्रवेश (Free admission) के लिये गुरुवार को ऑनलाइन लॉटरी (online lottery) राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved