
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में पानी के बिल माफी योजना (water bill waiver scheme) को मंजूरी दे दी गई है. नई योजना के तहत करीब 16 लाख उपभोक्ताओं को बकाया बिल में 90 फीसदी तक छूट मिलेगी. दिल्ली में पानी के बिलो पर इंटरेस्ट रेट को अब 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया हैं. LPSE वेवर यानी पानी बिल माफ योजना को 100 फीसदी कर दिया हैं, जो डोमेस्टिक और गवर्मेंट के बिल पेंडिंग हैं, उस पर पूरी तरीके से LPSE वेवर कर दिया गया है.
अगले महीने से इसे शुरू कर दिया जायेगा. 31 मार्च तक की समय सीमा तय गई है. दो चरणों में इस योजना को लागू किया जायेगा. 31 जनवरी तक बिल जमा करा देंगे तो 100 परसेंट छूट मिलेगी और अगर 31 मार्च तक बिल जमा जमा कराएंगे तो 70 प्रतिशत छूट मिलेगी. बता दें कि दिल्ली की जनता लगातार कर्जे में डूब रही है. लोगों के लाखों रूपए के बिल आ रहे थे. दिल्ली जल बोर्ड का बिल पर इंटरेस्ट रेट 5 प्रतिशत(कंपाउंडिंग) बिलिंग साइकिल था. एक साल का 178 रूपए इंटरेस्ट रेट बन जाता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved