
जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आज मंगलवार सुबह छिंदवाड़ा में दबिश देकर लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी एसडीओं व सब इंजीनियर ने रोड साईड साईन बोर्ड लगाने के टेंडर के तीन लाख रुपये के बिल निकलवाने के एवज में उक्त रिश्वत की मांग की थी।लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बतायाकि छिंदवाड़ा चंदन गांव श्रीराम कालोनी निवासी 51 वर्षीय चंद चोरिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि पीडब्ल्यूडी के एसडीओं विजय चौहान व सब इंजीनियर आत्मपुंज ने रोड साइड साइन बोर्ड लगाने के टेंडर के 3 लाख रुपये के बिल निकलने के एवज में 2लाख 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
जिस पर एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। टै्रप दल में डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बहरा, आरक्षक अमित मंडल ,विजय बिष्ट, अंकित दहिया, गोविंद सिंह राजपूत महिला आरक्षक लक्ष्मी रजक शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved