मुंबई। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ (‘Tanu Weds Manu 3’) ने दर्शकों के दिलों में जगह बना लिया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आर. माधवान (R. Madhavan) की जोड़ी एक ऐसी कहानी लेकर आई जो सिंपलीसिटी से भरी हुई थी. दर्शकों ने इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी काफी पसंद किया था. 4 साल बाद सीक्वलन ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने इस सफर को और भी बड़ा बना दिया है. पिछले कुछ समय से तनु वेड्स मनु 3 की अटकलें जोरों पर है. हाल ही में आर माधवान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा स्टेटमेंट दिया कि आप सोच में पड़ जाएंगे.
क्या आर माधवान को किया गया रिप्लेस?
आनंद एक बाक फिर फिल्म के प्लॉट को लेकर सोच-विचार क रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म में कंगना और आर माधवान की ही जोड़ी बनाने का वो सोच रहे हैं. लेकिन बात कुछ और ही लग रही है. आर माधवान ने कहा कि मुझे तो स्क्रिप्ट भी नहीं पता कहां है. शायद मैं इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं हूं. शायद उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया है. मुझे कोई आइडिया नहीं है.
साल 2025 में शुरू होगी शूटिंग
बीते साल यानी 2024 में एक रिपोर्ट छपी थी जिसमें कहा गया था कि तनु वेड्स मनु 3 आ रही है. फिल्म का सीक्वल बन रहा है. क्रिएटर्स ने स्टोरी को आगे बढ़ाने का सोचा है. कंगना और आर माधवान की जोड़ी फिर से पर्दे पर आएगी. बाकी की दो फिल्मों की तरह इसमें रोमांश, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म का बेसिक कॉन्सेप्ट लॉक कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी.
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
साल 2015 में रिलीज हुई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स एक सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म है जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. यह फिल्म तनु वेड्स मनु का सीक्वल है जिसमें कंगना रनौत और आर माधवान मेन रोल में नजर आए थे. कहानी तनु और मनु की शादीशुदा जिंदगी की उलझनों को दिखाती है, जहां दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ जाती है. कंगना ने डबल रोल में शानदार अभिनय किया—तनु और हरियाणवी एथलीट दत्तो. हास्य, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved