
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद (Shivsena (UBT) MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने सावरकर विवाद को लेकर (Over Savarkar Controversy) मतभेदों को दूर करने के लिए (To Resolve Differences) बुधवार को मुलाकात की (Meet) ।
कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक के बाद राउत ने एक ट्वीट में कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आज मुलाकात हुई। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सब कुछ ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है।
राहुल गांधी की टिप्पणी के विरोध में शिवसेना (यूबीटी) मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुई। संसद से निष्कासन के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 25 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं माफी नहीं मांगूंगा। शिवसेना (यूबीटी) के सूत्रों ने संकेत दिया कि पार्टी इस टिप्पणी से नाराज थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved