• img-fluid

    राहुल गांधी ने अनंतनाग में कश्मीरी पंडितों से किया बड़ा वादा, बोले- ‘बीजेपी ने सिर्फ ठगा’

  • September 04, 2024

    अनंतनाग: जम्मू कश्मीर में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगरमी भी तेज हो रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अनंतनाग में बुधवार (4 अगस्त 2024) को जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर चार्जशीट लॉन्च की. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना और कश्मीरी पंडितों सहित कई मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

    कश्मीरी पंडित को लेकर सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे कश्मीरी पंडित भाई का बीजेपी ने फायदा उठाया है. हम आपके साथ खड़े हैं. हमारी सरकार आएगी तो हम आपको साथ लेकर मिलाकर हम आगे बढ़ेंगे. हम आपसे जुड़ना चाहते हैं. सबलोग भाईचारे के साथ आगे बढेंगे. आपका हमारा खून का रिश्ता है, ये राजनीतिक रिश्ता नहीं है. चाहे राजीव गांधी हों, इंदिरा गांधी हों या जवाहरलाल नेहरू हों ये बहुत पुराना रिश्ता है, जो भी आप चाहें मेरे दरवाजे आपके लिए खुले हुए हैं. मैं आपके मुद्दे, आपके दुख, आपका दर्द वो सब संसद में उठाना चाहता हूं.”


    कांग्रेस सांसद ने कहा, “पहले बिहार हुआ करता था, फिर झारखंड बनाया गया. उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश से तेलंगाना बन गया. जब हम यूटी को स्टेट बनाते हैं तो अधिकारों को गहराई से उतारते हैं. अगर हम स्टेट को यूटी बनाते हैं तो अधिकारों को छीना जाता है. यूटी और स्टेट में फर्क होता है, स्टेट में असेंबली होती है, लोगों की आवाज होती है, उनके अधिकार होते हैं. पहली बार एक स्टेट से उसका अधिकार छीना गया है.”

    राहुल गांधी बोले, “सिर्फ कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को स्टेटहु़ड वापस मिलना चाहिए. इंडिया गठबंधन की जो सरकार आएगी उसका पहला काम होगा आपको स्टेटहुड देना होगा.

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “यहां (जम्मू और कश्मीर) कहा जाता है कि एलजी जम्मू-कश्मीर को चलाते हैं, लेकिन सचमुच में एलजी शब्द गलत है. जैसे पहले राजा-महाराजा होते थे वैसे ही ये 21वीं सदी के राजा हैं. वे जो करना चाहते हैं वह करते हैं. बिजली का पैसा आपसे ले लेते हैं, बिजली का पैसा आपसे ले लेते हैं, आपका अधिकार ले लेते हैं, वहां के बिजनेस को दबा देंगे और पूरा का पूरा फायदा बीजेपी आरएसएस के कनेक्टेड लोगों को मिलता है. पूरे देंश में बीजेपी और आरएसएस लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहा है. सभी संस्थानों पर कब्जा कर रहे हैं और पूरा का पूरा फायदा दो-तीन उद्योगपतियों को देते हैं.”

    Share:

    'इजरायल को हथियार न भेजें भारतीय कंपनियां', सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका; जानें मामला

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्ली: भारत से इजराइल को हथियार सप्लाई रुकवाने के लिए 11 सामाजिक कार्यकर्ता बुधवार (4 अगस्त 2024) को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. वकील प्रशांत भूषण के जरिए इन कार्यकर्ताओं ने याचिका दाखिल की. याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इजराइल फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है, लेकिन भारत सरकार निजी कंपनियों को इजरायल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved